कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की 17 हजार फीट से ऊंची चोटी पर 25 ट्रांसजेंडर्स की टीम ने फतह हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, अब उनके हौसले को हर आदमी सलाम भी कर रहा है. टीम के सदस्यों ने 6 अक्टूबर को फ्रेंडशिप पीक की चढ़ाई शुरू की थी और टीम ने 11 अक्टूबर को अपना मिशन पूरा कर लिया. ऐसे में ट्रांसजेंडर समुदाय को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिला है.
ट्रांसजेंडर्स की टीम ने मिलकर जोश प्रोजेक्ट तैयार किया था. दल में शामिल छत्तीसगढ़ की मिस इंटरनेशनल ट्रांसक्वीन वीणा सेंद्रे और ब्यूटीशियन निकिता बजाज भी शामिल रहीं. देश के कुल 25 ट्रांसजेंडर्स ने हिमालय की उच्चतम श्रृंखलाओं में से एक माउंट फ्रेंडशिप पीक पर ट्रैकिंग की और ऊंची पर्वतमाला की चोटी पर पहुंचकर अपने देश का तिरंगा फहराया. प्रोजेक्ट की अगुवाई देश के जाने-माने ट्रांसमैन बॉडीबिल्डर आर्यन पाशा और आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने की. इस प्रोजेक्ट में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं चंडीगढ़ के 25 ट्रांसजेंडर्स ने भाग लिया.