कुल्लू:लॉकडाउन व कर्फ्यू में विभिन्न विकास कार्यों के लिए छूट मिलने के बाद कुल्लू जिला में भी कई विकास कार्य शुरू हो गए हैं. निर्माण कार्यों के शुरू होने से प्रवासी श्रमिकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अब विकास का पहिया भी अब घूमने लगा है. इसी कड़ी में क्षेत्रीय अस्पताल के परिसर में करोड़ों की लागत से बन रहे 2 नए ब्लॉकों के काम ने भी रफ्तार पकड़ ली है.
कुल्लू जिला के साथ-साथ लाहौल-स्पिति, पांगी, मंडी जिले के द्रंग और सराज विधानसभा क्षेत्रों के कई इलाकों के लोगों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने वाले क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 2 नए भवनों के निर्माण से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. लॉकडाउन व कर्फ्यू में अनुमति मिलने के बाद दोनों भवनों का काम युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में 4 करोड़ रुपये की लागत से प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसी परिसर में करीब 12.5 करोड़ रुपये की लागत से 100 बिस्तरों के मातृ-शिशु अस्पताल ब्लॉक का काम भी तेजी से चलाया जा रहा है. डॉ. सुशील ने बताया कि प्रशासनिक ब्लॉक का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और स्वास्थ्य विभाग के अन्य सभी कार्यालय क्षेत्रीय अस्पताल से नए ब्लॉक में स्थानांतरित हो जाएंगे. इससे मौजूदा अस्पताल भवन की सबसे ऊपरी मंजिल पूरी तरह खाली हो जाएगी और यहां मरीजों के लिए नए वार्ड बनाए जाएंगे.
निर्माण कार्यों को अनुमति से कुल्लू अस्पताल प्रबंधन को राहत