कुल्लू:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कुल्लू दौरे के दूसरे दिन मनाली की वादियों को निहारने पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने अटल टनल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सड़कों के निर्माण के अलावा सुरंगों के निर्माण कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है, ताकि प्रदेश के सभी इलाके सड़क सुविधा से आसानी से जुड़ सकें.
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण टनल के निर्माण
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शिंकुला दर्रे पर बनने वाले टनल के निर्माण कार्य पर भी उन्होंने सहमति जताई. केंद्रीय मंत्री ने इसकी डीपीआर के लिए बीआरओ को निर्देश दिए. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर 3 और दर्रों पर टनल बनाई जाएंगी. जिससे मनाली से लेह सड़क पर मात्र 12 घंटे में ही सफर पूरा हो सकेगा.
नितिन गडकरी ने अटल टनल निहारने के बाद बीआरओ की सराहना की और कहा कि शिंकुला, बारालाचा, तंगलंगला, नाकुला में भी सुरंगों का निर्माण बीआरओ करेगा. अटल टनल देखने का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है. टनल बनने से लेह तक का सफर कम हुआ है. जोजिला पास में टनल का निर्माण कर सेना की राह आसान हुई है. अब शिंकुला पास पर टनल निर्माण कर कारगिल सीमा की दूरी और घटाएंगे.