मनाली विंटर कार्निवाल में 122 महिला मंडलों ने डाली नाटी मनाली/कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल के चौथे दिन राइट बैंक की 122 महिला मंडलों की हजारों महिलाओं ने कुल्लवी नाटी डालकर कुल्लू जिले की समृद्ध संस्कृति का भी परिचय दिया. इस महा नाटी को देखने के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. महा नाटी में शामिल महिलाओं को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि पूरे देश में हिमाचल की संस्कृति सबसे समृद्ध है और इस संस्कृति की चर्चा देश के अलावा विदेशों में भी होती है.
राइट बैंक के 122 महिला मंडलों ने डाली नाटी ये भी पढ़ें-DGP संजय कुंडू, SP कांगड़ा का रिकॉल एप्लीकेशन मामला, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुछ दूरी के बाद बोली और संस्कृति बदल जाती है. ऐसे में हिमाचल में कई बोलियों और समृद्ध संस्कृति के दर्शन सैलानियों को होते हैं. पर्यटन नगरी मनाली के माल रोड में भी जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी संस्कृति का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं, यह कलाकार जिला कुल्लू की समृद्ध संस्कृति के बारे में भी जानकारी हासिल कर रहे हैं.
वहीं, शुक्रवार को आयोजित इस महा नाटी में मनाली के मालरोड पर राइट बैंक के 112 महिला मंडलों की महिलाओं ने सामूहिक नाटी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. महिलाओं ने धाठू और पट्टू के साथ थिपू, चंद्रहार, चांपकली, चांदी की चूड़ियां, पायल, कंगन और हाथ में रुमाल लेकर ढोल-नगाड़ों और करनाल की स्वरलहरियों के बीच नृत्य किया. वहीं, इस नाटी को बेहतर आंकने के लिए निर्णायक मंडल का भी गठन किया गया है. विंटर कार्निवाल में दोनों तटों में से किसी एक टीम को प्रथम और द्वितीय स्थान के लिए चुना जाएगा.
कैबिनेट मंत्री यादवेंद्र गोमा नाटी करते हुए. ये भी पढ़ें-सोमवार तक नहीं मानी मांगें तो पूरे प्रदेश में बंद कर दी जाएगी बिजली- लक्ष्मण कापटा