कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली की मनु मार्केट में रविवार सुबह आग लगने से एक दुकान जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कर्मियों ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
मनाली की मनु मार्केट में लगी आग, 1 दुकान जलकर राख - मनु मार्केट
आग लगने के कारण का पता लगा रही पुलिस
फायर ब्रिगेड कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:30 बजे मनु मार्केट में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण एक दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
अग्निशमन केंद्र के प्रभारी केवल राम ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो मनु मार्केट के साथ लगाए गए पानी के हाइड्रेंट पर लोगों ने अपने दुकानों से बर्फ को हटाकर उसके ऊपर फेंक दिया था. जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अग्निशमन कर्मियों ने उसके साथ 200 मीटर की दूरी पर लगे हाइड्रेंट से पानी को पंप किया और आग पर काबू पाया.