किन्नौरः जिला किन्नौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने जिला की 73 पंचायतों के प्रधानों से सभी पंचायतों में रहने वाले नेपाली मूल के मजदूरों की सूची मांगी है. क्योंकि जिला के सभी पंचायतों में हजारों की संख्या में मजदूर काम के लिए आए हैं.
संक्रमण को देखते हुए सख्त निर्देश
ऐसे में इन मजदूरों में कई ऐसे मजदूर हैं जिनके पास किसी प्रकार से पहचान पत्र नहीं है और कोविड टीका नही लगाया गया है. जिससे अब जिला में खतरा बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए सख्त निर्देश जारी किए गए हैं.
नेपाली मजदूरों को कोविड टीका समय पर लगाना जरूरी
जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन जिला में हालात तब गंभीर हो सकते हैं जब पंचायत में काम करने आए नेपाली मजदूरों को कोविड टीका समय पर नहीं लगाया जाता है और वे पंचायत के हर लोगों के बीच काम करने जाएं तो कोविड और ज्यादा फैल सकता है.