हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में मौसम हुआ खराब, कभी भी हो सकती है बर्फबारी - किन्नौर का मौसम

जिला किन्नौर के बागवानों की चिंताए बढ़ने लगी हैं, क्योंकि हाल ही में हुई बर्फबारी से जिले के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीन दिनों तक मौसम साफ होने के (weather update of kinnaur) बाद जिले के लोगों ने राहत की सांस ली थी और सेब बागवानों व किसानों ने अपने बगीचों में काम शुरू कर दिया था, लेकिन आज अचानक दोबारा से आसमान मे काले बादल छाए हैं और तापमान शून्य के नीचे चला गया है.

किन्नौर में मौसम हुआ खराब
किन्नौर में मौसम हुआ खराब

By

Published : Jan 30, 2022, 6:10 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में आज एक बार फिर से मौसम खराब हुआ है. जिसके चलते जिला किन्नौर के बागवानों की चिंताए बढ़ने लगी हैं, क्योंकि हाल ही में हुई बर्फबारी से जिले के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीन दिनों तक मौसम साफ होने के बाद जिले के लोगों ने राहत की सांस ली थी और सेब बागवानों व किसानों ने अपने बगीचों में काम शुरू कर दिया था, लेकिन आज अचानक दोबारा से आसमान मे काले बादल छाए हैं और तापमान शून्य के नीचे चला गया है. ऐसे में बर्फबारी के आसार भी दिख रहे हैं.

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी (snowfall in kinnaur) तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन जिले के लोगों का मानना है कि जिला किन्नौर शिव की धरती है. मौसम अनुमान से ज्यादा प्राकृतिक रूप से कभी भी बर्फ गिर सकती है. जिसका कोई समय सीमा नहीं होती है. जिला किन्नौर के लोगों का कहना है की शिव के शीतकालीन निवास किन्नौर मे कई बार देखा गया है कि हल्के मौसम खराब होते ही बर्फबारी भी होती है.

वर्ष 2021 के अप्रैल महीने में समूचे प्रदेश में हल्की बारिश (weather update of kinnaur) हो रही थी, लेकिन जिले में बर्फबारी से सेब की फसल तबाह हुई थी. ऐसे में जिले की भौगोलिक परिस्थिति ऐसी है जहां हल्का मौसम खराब होते ही बर्फ गिरने की संभावना बनी रहती है और लोगों की समस्या बनी रहती है.

बता दें कि जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर बीती रात भी हल्की-हल्की बर्फबारी हुई थी. जिसके बाद जिला किन्नौर का तापमान शून्य के पार हो चुका है. ऐसे में ठंड काफी बढ़ चुकी है और जिले के लोगों को ठंड के चलते घर में आग का शराब भी लेना पड़ रहा है और जिले में ठंड के चलते पैदल मार्ग जमे हुए हैं. जिसमें पैदल चलने वाले लोगों के फिसलने की संभावना भी बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-Ice skating in Shimla: 27 दिन बाद फिर शुरू हुई आइस स्केटिंग, इस बार नहीं होगा प्रतियोगिता का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details