किन्नौर: जिला किन्नौर में आज एक बार फिर से मौसम खराब हुआ है. जिसके चलते जिला किन्नौर के बागवानों की चिंताए बढ़ने लगी हैं, क्योंकि हाल ही में हुई बर्फबारी से जिले के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीन दिनों तक मौसम साफ होने के बाद जिले के लोगों ने राहत की सांस ली थी और सेब बागवानों व किसानों ने अपने बगीचों में काम शुरू कर दिया था, लेकिन आज अचानक दोबारा से आसमान मे काले बादल छाए हैं और तापमान शून्य के नीचे चला गया है. ऐसे में बर्फबारी के आसार भी दिख रहे हैं.
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 1 फरवरी (snowfall in kinnaur) तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है, लेकिन जिले के लोगों का मानना है कि जिला किन्नौर शिव की धरती है. मौसम अनुमान से ज्यादा प्राकृतिक रूप से कभी भी बर्फ गिर सकती है. जिसका कोई समय सीमा नहीं होती है. जिला किन्नौर के लोगों का कहना है की शिव के शीतकालीन निवास किन्नौर मे कई बार देखा गया है कि हल्के मौसम खराब होते ही बर्फबारी भी होती है.