किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिन हुई बर्फबारी के बाद वीरवार देर शाम मौसम साफ हो गया है. मौसम साफ होने से लोगों को दिन में ठंड से हल्की निजात मिली है. वहीं, मौसम के साफ होते ही अब दिन को तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन रात को तापमान में भारी गिरावट से लोगों को कंपकपाती ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
2 दिन की बर्फबारी के बाद किन्नौर में खिली धूप, फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया सुरक्षित - फसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला लिया गया
वीरवार देर शाम किन्नौर में दो दिन के बाद लगतार बर्फबारी खिली धूप. बर्फबारी के कारण फसे सैलानी भी अपने-अपने स्थानों के लिए भी रवाना हो गए.
weather cleared after two day snowfall in kinnaur
जिला किन्नौर में बर्फबारी से अब पहाड़ों पर बर्फ पूरी तरह जम गई है. जिससे अब आने वाले समय में जिला और प्रदेश के निचले क्षेत्रों में पानी की समस्या से निजात मिलेगी. वहीं, मौसम साफ होते ही बुधवार को बर्फबारी के कारण फसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला लिया गया है.
इस बर्फबारी से किन्नौर के कई सड़कें बंद रही, लेकिन प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों को अधिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा और बर्फबारी के बीच भी सभी विभागों ने अपना काम निपटाया.