हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मीरु खड में जलस्तर बढ़ने से आवाजाही ठप, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हो गया है. मीरु व रुंनग गांव में सम्पर्क और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद

By

Published : Jul 17, 2019, 1:36 PM IST

किन्नौर: पिछले दस दिनों से निचार खण्ड के तहत मीरु खड में जलस्तर बढ़ने के कारण मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद हो गया है. जिसके चलते मीरु व रुंनग गांव में सम्पर्क और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. ऐसे में ग्रामीणों को खड के दूसरी ओर तीन किलोमीटर दूर पहाड़ियों कि पैदल यात्रा करके जाना पड़ रहा है. स्कूली बच्चों को भी तीन किलोमीटर का सफर तय कर पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे उनका समय व्यर्थ हो रहा है.

मीरु खड़ में जलस्तर बढ़ने से मीरु सड़क सम्पर्क मार्ग बंद

ये भी पढ़े: मेडिकल स्टोर की आड़ में कर रहा था नशे का काला कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार


बता दें कि मीरु खड में इस वर्ष ग्लेशियर के पिघलने से पानी बढ़ गया है. इस खंड से दोनों ओर सड़क व सम्पर्क मार्ग से जोड़ने के लिए सरकार ने दो करोड़ का पुल बनाने का ऐलान किया था लेकिन आज तक उस पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज भी मीरु खड में जलस्तर बढ़ने पर दो पंचायत के लोगों को पहाड़ों से जान जोखिम में डालकर पैदल जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details