किन्नौर: जिला किन्नौर में बर्फबारी के साथ-साथ पानी की किल्लत से लोगों को ठंड की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. जिला के अधिकतर इलाकों में बीते एक महीने से लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन इस परेशानी से उन्हें कोई निजात नहीं मिल रही है.
थल पर जल का ये कैसा अकाल! बर्फ का पानी पिघलाकर पीने को मजबूर लोग - रिकांगपिओ में पानी की समस्या
किन्नौर में लोगों को ठंड के साथ-साथ पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. बीते एक महीने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लोगों को पानी की पाइपे जमने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पानी की सबसे ज्यादा किल्लत रिकांगपिओ के लोगों को भुगतनी पड़ रही है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले एक महीने से लोग पैदल और वाहनों में पीने का पानी भरकर ला रहे हैं. कई इलाकों में लोग बर्फ का पानी पिघलाकर पीने को मजबूर हो गए हैं. किन्नौर जिले में सबसे अधिक जनसंख्या रिकांगपिओ में है, ऐसे में पानी की पाइपे जाम होने से सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए सर्दी मुसीबत बनती जा रही है.
मामले को लेकर डीसी किन्नौर ने कहा कि दिसंबर महीने से लेकर मार्च महीने तक किन्नौर मे सारी पाइपलाइनों के जमने की शिकायत रहती है. ऐसे में प्रशासन समेत सभी लोग पानी की समस्याओं से गुजर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौसम खुलते ही आईपीएच विभाग के कर्मचारियों को सारी पाइपलाइनों को ठीक करने के निर्देश भी दिए हैं.