किन्नौर:जिले के बटसेरी में 25 जुलाई को लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से पत्थर गिरने से 9 सैलानियों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं, कुछ पर्यटक इस हादसे के दौरान घायल हुए थे, जिनमें से दो सैलानी नवीन और शैरिल ओबराय शामिल थे. हादसे के दौरान दोनों गाड़ी से बाहर गिर गए थे, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई.
जिंदा बचने के बाद नवीन ने इस हादसे के मंजर को अपने मोबाइल फोन में कैद किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में दोनों किस तरह घटना में बच गए और वहां किस तरह के हालात हैं, सब कुछ बता रहे हैं. दोनों को काफी चोटें भी आईं. इस दौरान वे मदद के लिए पुलिस के इमरजेंसी नंबर पर फोन भी कर रहे थे, ताकि उन्हें मदद मिल सके.
छितकुल से लौटते वक्त बटसेरी के पास जो टैंपो ट्रैवलर पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आई थी. उनमें नवीन और शैरिल भी सवार थे. जिला प्रशासन के मुताबिक दोनों अब सुरक्षित हैं. जरूरी उपचार के बाद दोनों को अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना किया गया है.
बता दें कि इस घटना के बाद बटसेरी इलाके में अभी डर का माहौल है. जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों और किन्नौर घूमने आने वाले सैलानियों से अपील की है कि वे जोखिम भरी जगहों, नदी और नालों से दूरी बनाकर रखें. अगर, कोई भी प्रशासन की इस अपील को नहीं मानता और उसके साथ कुछ भी हादसा पेश आता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल भूस्खलन : परिवार के लिए असह्य पीड़ा बनी 'प्रतीक्षा'