किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतों को बढ़ा दिया है. जिले का तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. जिससे पीने का पानी भी जम गया है. कड़ाके की ठंड के चलते किन्नौर के अधिकतर इलाकों में पीने के पानी की किल्लत है.
बता दें कि लगातार बर्फबारी के बाद जिला में पानी के नल जम गए हैं. ऐसे में लोग बर्फ को पिघलाकर पानी पीने के लिए मजबूर हैं. किन्नौर के रिकांगपिओ समेत कई पंचायतों में इन दिनों लोग पीने की पानी की समस्या के चलते कई किलोमीटर पैदल चलकर प्राकृतिक जलस्रोत से पानी भर कर ला रहे हैं. जिसमें इन पैदल मार्गों पर फिसलने का भी खतरा बना रहता है.