किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा के ग्रामीणों व देव समाज के लोगों ने कोविड-19 से जंग के लिए सहायता राशि दी है. कल्पा विष्णु नारायण मंदिर कमेटी के कारदारों ने एक लाख 24 हजार 350, कल्पा ग्राम विकास विकास कमेटी ने एक लाख व शिव दयाल नेगी ने 51 हजार की सहायता राशि डीएम किन्नौर के माध्यम से सीएम राहत कोष में भेजी.
इस बारे में कल्पा मंदिर के मोहतमीन शिव दयाल नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है. इस विपदा की घड़ी में गरीब परिवारों और प्रवासी मजदूरों खाने पीने की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इन लोगों की सहायता के लिए लोग देव समाज अपने खजानों से सहायता राशि के रूप में दान दे रहे हैं. ऐसे में कल्पा के ग्रामीणों व देव समाज ने भी कोविड- 19 के जंग में सहायता राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए अंशदान दिया है, ताकि इस महामारी के दौरान काम करने वाले डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी व भूखे लोगों की जरूरत पूरी हो सके.