Russia-Ukraine War: युद्ध का आज 5वां दिन, बेलारूस सीमा पर बातचीत संभव; हाई अलर्ट पर रूसी परमाणु बल
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir putin) ने रूसी परमाणु बलों को ‘हाई अलर्ट’ पर रखने का आदेश दिया जिससे यूक्रेन पर रूस द्वारा किये गए हमले पर पूर्वी और पश्चिमी देशों के बीच तनाव और बढ़ने का अंदेशा है. पुतिन ने कहा कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों द्वारा “आक्रामक बयानबाजी” की प्रतिक्रिया में उन्होंने यह निर्णय लिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन संकट पर UNSC ने विशेष सत्र बुलाया, भारत-चीन ने वोटिंग से फिर बनाई दूरी
4 दशकों में पहली बार UNSC ने यूक्रेन पर UNGA में एक आपातकालीन विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है. 15 सदस्य देशों में से 11 ने इसके पक्ष में मतदान किया जबकि केवल रूस ने इसके खिलाफ मतदान किया. चीन, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने भाग नहीं लिया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन से शिमला पहुंची दो छात्राएं, भावुक हुए अभिभावक
शिमला जिले की 2 छात्राएं रविवार शाम दिल्ली से वोल्वो बस के माध्यम से शिमला पहुंची (Girls reached Shimla from Ukraine). शिमला पहुंचने पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे यूक्रेन के वेस्टर्न रीजन में बुकोवेरियन ईस्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन वहां के हालात इतने खराब नहीं है, जितने की ईस्टर्न रीजन में है. वहीं, अपने बच्चों को सही सलामत देख परिजन भी भावुक हो गए. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Russia-Ukraine Conflict: फोन को बंद रखकर डर के साए में रात काट स्टूडेंट्स, हौसला बरकरार, उम्मीद कायम
रूस यूक्रेन के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. यूक्रेन में भारत के हजारों मेडिकल स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. स्टूडेंट्स का कहना है कि इंडियन एंबेसी से लगातार उनकी बात हो रही है, फिलहाल उन्हें बाहर निकलने के लिए मना किया गया है. खारकीव शहर में यह मेडिकल स्टूडेंट्स (Himachal students trapped in Ukraine) पिछले 4 दिन से बंकर के अंदर हैं. जहां पर यह छात्र मौजूद है, वहां पर रूस और यूक्रेन की सेना आमने-सामने है. इस शहर में लगातार बमबारी हो रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
रूस-यूक्रेन युद्ध पर बोले धूमल, आज मरने और मारने वाला दोनों पीएम मोदी से कर रहे वार्ता
भारत देश अगर शक्तिशाली देश बना है और भारत का डंका पूरे विश्व में गूंजता है तो इसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. यही कारण है कि आज यूक्रेन और रूस दोनों देश भारत के प्रधानमंत्री से वार्ता करके अपनी समस्या का निवारण करने की मांग कर रहे हैं. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर की ग्राम पंचायत बगैडा में आयोजित मन की बात (Mann Ki Baat program) कार्यक्रम में कही. पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...