किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में कोरोना के 2 मामले आने पर रिकांगपिओ के मुख्य बस स्टैंड के समीप कुछ रास्ते, भवन एवं कुछ इलाके को सील कर दिया गया है.
बताया गया है कि बिहार निवासी दो प्लम्बर 15 जुलाई को बिहार के सीतापुर से चले थे जो 17 जुलाई शाम को रिकांगपिओ पहुंचे और उन्हें एक निजी भवन में होम क्वारंटाइन किया गया था. दोनों लोगों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग किन्नौर की ओर से आईजीएमसी शिमला भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग एव प्रशासन ने दोनों को रिकांगपिओ के कोविड सेंटर सराय भवन में शिफ्ट कर दिया है, जबकि बस स्टैंड के साथ लगते कई इलाकों को सील कर दिया है. बताया गया है कि बस स्टैंड के मेन रोड से आईटीबीपी कैंप, रिकांगपिओ, मेन रोड से को-ऑपरेटिव बैंक के साथ, एप्पल रिजॉर्ट से एसडी स्कूल के साथ लगते रास्तों के सिवाए कुछ भवन सील कर दिए हैं.