रिकांगपिओ: जनजातीय जिला किन्नौर में पहाड़ी से पत्थर दरकने से दर्दनाक हादसो हो गया. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह काजा की ओर जा रहे दो पर्यटकों की बाइक पर चट्टान आ गिरी. इस हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई है.
किन्नौर में चलती बाइक पर पहाड़ी से गिरी चट्टान, पंजाब के 2 युवा पर्यटकों की मौत - etv bharat himachal
पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में बाइक आ गई. हादसे में दो की मौत हुई है.
पुलिस जानकारी के अनुसार पर्यटक काजा घूमने जा रहे थे. हादसे की जानकारी रिकांगपिओ पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों पर्यटकों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोनों मृतक पर्यटकों की पहचान इशान पुत्र सुशील कुमार विहार फेस-2 बलथाना जीरकपुर पंजाब व सुनील कुमार पुत्र उत्तम चन्द बलथाना जीरकपुर पंजाब के रूप में हुई है. दोनों मृतकों के शव को रिकांगपिओ क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और मृतकों के परिवार को सूचना दी गयी है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग छात्रा से टीचर कर रहा था छेड़छाड़! स्कूल प्रशासन पर लगे मामले को दबाने के आरोप