हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ बाजार में गिरा विशालकाय पेड़, सड़क मार्ग अवरुद्ध, प्रशासन ने डायवर्ट किया रूट - NH 5 blocked in Reckong Peo

किन्नौर जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ बाजार के मध्य राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 और कल्पा सड़क संपर्क मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ मंगलवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास गिर (Tree fell in reckong peo market) गया. इस पेड़ ने सड़क किनारे कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Tree fell in Reckong Peo market
रिकांगपिओ बाजार में गिरा पेड़

By

Published : May 17, 2022, 9:48 AM IST

Updated : May 17, 2022, 9:55 AM IST

किन्नौर:किन्नौर जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ बाजार के मध्य राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (National Highway 5) और कल्पा सड़क संपर्क मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ मंगलवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास गिर (Tree fell in reckong peo market) गया. इस पेड़ ने सड़क किनारे कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है. हालांकि हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

रिकांगपिओ से कल्पा, दुन्नी, पंगी, कोठी, रोघी, युवारंगी की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को प्रशासन द्वारा वाया शुदारंग भेजा जा रहा (NH 5 blocked in Reckong Peo) है, जिससे लोगों को अपने गंत्वयों तक पहुंचने में समय लग रहा है. वहीं, बड़े वाहन सुबह से ही इस पेड़ के गिरने के बाद बाजार के इर्द गिर्द सड़क पर खड़े हैं. प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 और कल्पा सड़क संपर्क मार्ग के मध्य गिरे पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा है और जल्द ही सड़क को बहाल भी कर दिया जाएगा.

बता दें कि रिकांगपिओ बाजार में अभी भी कई ऐसे पेड़ हैं, जो काफी पुराने और खोखले हो चुके हैं. जिनके गिरने से लोगों के जानमाल का नुकसान भी हो सकता है. वहीं, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने बताया कि रिकांगपिओ क्षेत्र में जीतने भी पुराने पेड़ हैं, उन्हें चिन्हित कर वन विभाग को इस विषय के संबंध में अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वन विभाग इन असुरक्षित पेड़ों को हटाने का काम शुरू करेगा.

Last Updated : May 17, 2022, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details