हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोक सभा में भंग हुई संसदीय मर्यादा, हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक बनीं नैंसी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - Snowfall in shimla

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की बैठक (sc welfare board meeting) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम ने भारतीय संविधान के संस्थापक के सम्मान में प्रत्येक जिले में एक कॉलेज के पुस्तकालय का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा जाएगा. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें....

top ten news of himachal pradesh
अब तक की बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 4, 2022, 7:12 PM IST

लोक सभा में भंग हुई संसदीय मर्यादा, राजनीतिक दलों ने की चौतरफा निंदा

संसद में बजट सत्र के पांचवें दिन लोक सभा की मर्यादा भंग होने का प्रकरण सामने आया. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसे व्यवहार देखने को मिले हैं, जिससे संसदीय मर्यादा को ठेस पहुंची है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक: 22 साल की उम्र में नैंसी ने थामा एम्बुलेंस का स्टीयरिंग

चंबा जिले की सर्पीली सड़क पर हिमाचल की पहली महिला एम्बुलेंस चालक नैंसी कटनौरिया (First woman ambulance driver of Himachal) एम्बुलेंस चलाती नजर आईं. कांगड़ा के एम्बुलेंस जिला प्रभारी इशान राणा ने बताया कि नैंसी की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए उन्हें चालक पद पर ज्वाइनिंग दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की बैठक: हिमाचल के हर जिले में बाबा साहब के नाम पर होगी एक लाइब्रेरी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण बोर्ड की बैठक (sc welfare board meeting) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम ने भारतीय संविधान के संस्थापक के सम्मान में प्रत्येक जिले में एक कॉलेज के पुस्तकालय का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा जाएगा. साथ ही सीएम ने अनुसूचित जाति परिवारों को औजारों की खरीद के लिए वित्तीय अनुदान बढ़ाने की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में उठाई गरीबों के गृह निर्माण की आवाज, की ये मांग

सांसद सुरेश कश्यप ने लोकसभा में कहा कि पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत दी जाने वाली राशि पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है. यहां की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण घर बनाने में बहुत खर्चा आ जाता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस राशि को बढ़ा कर 260000 रुपये किया जाए. पढ़ें पूरी खबर...

अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट को फिर ₹1000 के शगुन का टीका!, कब कांगड़ा पहुंचेगी ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन?

केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन को पिछले दो साल से बजट नहीं बल्कि ₹1000 का शगुन मिल रहा है. बजट के लिहाज से केंद्रीय मंत्री का यह ड्रीम 5000 सालों में भी पूरा नहीं हो सकता है. वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही सांसद अनुराग ठाकुर लोगों से इस प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारने का वादा करते हैं. सियासी दावों के उलट केंद्र सरकार की प्राथमिकता हिमाचल में रेलवे लाइन को लेकर बिल्कुल विपरीत है. सामरिक दृष्टि से हिमाचल में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन को केंद्र सरकार द्वारा तवज्जो दी जा रही है.पढ़ें पूरी खबर...

सिरमौर में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, सड़कें बंद और बिजली गुल

मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी के चलते दो दिनों से लगातर बर्फबारी (heavy snowfall in sirmaur) होने से सिरमौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल जिले के नोहराधार व हरिपुरधार क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं. ताजा बर्फबारी से लोक निर्माण और विद्युत विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. क्षेत्र के मुख्य व संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बर्फबारी फसलों के लिए लाभदायक, पेयजल स्रोतों में जल की कमी हो रही पूरी

सिरमौर जिले के ऊपरी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से किसानों व बागवानों के चेहरे खिल (HEAVY SNOWFALL IN NAHAN) उठे है. वहीं, बर्फबारी के बीच जिले के हरिपुरधार में स्थित प्रसिद्ध माता भंगायनी मंदिर का नजारा भी देखते ही बन रहा है. वहीं, जिले की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर 5 से 6 फीट ताजा हिमपात होने का अनुमान लगाया जा रहा है. लिहाजा इन चोटी पर अब तक 18 फीट तक बर्फ जमने का अनुमान है. पढ़ें पूरी खबर...


शिमला में बर्फबारी के दौरान गर्भवती महिला के लिए देवदूत बनी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall in himachal) से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla ) के बीच पुलिस एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आई है. ढली में एक गर्भवती महिला काफी परेशान थी. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस गर्भवती महिला को अपनी गाड़ी में लेकर कमला नेहरू अस्पताल पहुंची. पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में बर्फबारी से 33 सड़कें बंद, कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल

उपमंडल करसोग में (snowfall in karsog) शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. करसोग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से जारी बर्फबारी की वजह शिमला करसोग मुख्यमार्ग सहित उपमंडल की 33 सड़कें बंद हो गई हैं. वहीं, कई क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते बिजली गुल हो गई है. पढ़ें पूरी खबर...

धूमधाम से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

1 मार्च को महाशिवरात्रि है और 2 से 8 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2022 का (Mandi Shivratri Festival-2022) आयोजन किया जाएगा. पड्डल मैदान में मेला भी सजेगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:सोलन में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, पारा लुढ़कने से जनजीवन अस्त-व्यस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details