हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों की कमी पर छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल, उग्र आंदोलन की चेतावनी - kinnaur news

रिकांगपिओ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या बन्धु नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय में परीक्षाओं को देखते हुए फिलहाल डेपुटेशन पर अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश की कॉपी मिलते हुए अध्यापकों के पदों को भरा जाएगा और कक्षाओं को नियमित रूप से चलाया जाएगा.

students started hunger strike due to shortage of teachers in kinnaur
शिक्षकों की कमी पर छात्रों ने शुरू की भूख हड़ताल

By

Published : Mar 3, 2020, 11:51 AM IST

किन्नौर:रिकांगपिओ महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर 28 फरवरी से लगातार छात्र संगठन का धरना-प्रदर्शन जारी है. छात्र संगठन ने आंदोलन का आगे बढ़ाते हुए अब भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. संघ ने सरकार और विश्व विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए रिक्त पदों को भरने की मांग की है.

रिकांगपिओ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या बन्धु नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय में परीक्षाओं को देखते हुए फिलहाल डेपुटेशन पर अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश की कॉपी मिलते हुए अध्यापकों के पदों को भरा जाएगा और कक्षाओं को नियमित रूप से चलाया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दे कि रिकांगपिओ महाविद्यालय में अध्यापकों की भारी कमी के चलते पिछले कई महीनों से दूसरे छात्र संगठनों ने भी धरना प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद अब तक रिकांगपिओ महाविद्यालय में अध्यापकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति में काफी समय लग रहा है.

ये भी पढ़ें:खबरां पहाड़ां री: छेश्चू मेले च कोरोना रा साया

ABOUT THE AUTHOR

...view details