किन्नौर:रिकांगपिओ महाविद्यालय में अध्यापकों की कमी को लेकर 28 फरवरी से लगातार छात्र संगठन का धरना-प्रदर्शन जारी है. छात्र संगठन ने आंदोलन का आगे बढ़ाते हुए अब भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. संघ ने सरकार और विश्व विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए रिक्त पदों को भरने की मांग की है.
रिकांगपिओ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विद्या बन्धु नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने महाविद्यालय में परीक्षाओं को देखते हुए फिलहाल डेपुटेशन पर अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश की कॉपी मिलते हुए अध्यापकों के पदों को भरा जाएगा और कक्षाओं को नियमित रूप से चलाया जाएगा.