किन्नौर: जिले के बटसेरी में अचानक पहाड़ी से पत्थरों की बारिश हुई. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, पत्थरों की चपेट में आने से चंडीगढ़ से आए पर्यटकों के वाहन को नुकसान पहुंचा है. लेकिन, इस घटना में पर्यटकों के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
बटसेरी में घटनास्थल पर नुकसान के आंकलन के लिए संबंधित विभाग की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है. लेकिन, अभी भी पत्थरों की बारिश जारी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा इस स्थान पर लोगों को सफर करने के लिए मना किया गया है, ताकि किसी तरह का हादसा ना हो. पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से फिलहाल पर्यटकों के वाहन को नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही की वाहन चालक की जान बच गई.