हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बटसेरी की पहाड़ियों से बरसे पत्थर, पर्यटकों के वाहन को हुआ नुकसान - किन्नौर प्रशासन

किन्नौर के बटसेरी में भूस्खलन हुआ है. पत्थरों की चपेट में आने से चंडीगढ़ से आए एक पर्यटक की कार क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि उस वक्त कार में कोई सवार नहीं था. जिला प्रशासन ने लोगों से बटसेरी के आस-पास के स्थानों पर ना जाने की सलाह दी है.

पहाड़ियों से गिरे पत्थर
पहाड़ियों से गिरे पत्थर

By

Published : Jul 24, 2021, 7:52 PM IST

किन्नौर: जिले के बटसेरी में अचानक पहाड़ी से पत्थरों की बारिश हुई. हालांकि, इस दौरान किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, पत्थरों की चपेट में आने से चंडीगढ़ से आए पर्यटकों के वाहन को नुकसान पहुंचा है. लेकिन, इस घटना में पर्यटकों के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.

बटसेरी में घटनास्थल पर नुकसान के आंकलन के लिए संबंधित विभाग की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है. लेकिन, अभी भी पत्थरों की बारिश जारी है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा इस स्थान पर लोगों को सफर करने के लिए मना किया गया है, ताकि किसी तरह का हादसा ना हो. पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से फिलहाल पर्यटकों के वाहन को नुकसान पहुंचा है. गनीमत ये रही की वाहन चालक की जान बच गई.

वीडियो.

प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर भी जारी है, जिसकी वजह से भूस्खलन की घटनाएं भी होती रहती हैं. किन्नौर में भी इन दिनों बारिश का सिलसिला जारी है. इसी के चलते जिले में भूस्खलन के साथ पहाड़ियों से पत्थर भी गिर रहे हैं. वहीं, इससे हादसे होने का भी डर बना रहता है. भूस्खलन की वजह से कई जगह पर सड़क मार्ग भी बाधित हो जाते हैं, जिसकी वजह से वाहन चालकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-मैं कम बोलता हूं इसका ये मतलब नहीं मैं कम जानता हूं, शालीनता मेरा स्वभाव: सीएम जयराम

पढ़ें-एक बार फिर सरकार के दावे हुए फेल, चुराग के 15 डिपुओं में नहीं पहुंचा सस्ता राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details