किन्नौरः जिला किन्नौर के रिकांगपिओ पहुंचे प्रदेश युंका अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी का युकां किन्नौर ने स्वागत किया. इस दौरान जिला युका के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे. इसके उपरांत जिला युका के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निगम भंडारी से जिला के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा भी की..
मानसून सत्र में प्रदेश युवा कांग्रेस करेगी आंदोलन
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि आज देश के अंदर महंगाई, युवाओं की बेरोजगारी को लेकर समस्याएं सामने आ रही हैं, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार इन चीजों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश युवा कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर आंदोलन भी करेगी.
नेगी ने कहा कि आज प्रदेश के अंदर 15 लाख युवा बेरोजगार हैं, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा 30 हजार नौकरियां देने की घोषणा की गई है, लेकिन उसमें भी सरकार अपने चेहतों को नौकरी देने का काम करेगी. इसके अलावा आज सरकारी डिपुओं में राशन महंगा होने से भी आम आदमी को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नेगी ने कहा कि देश के अंदर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दामों पर आग लगी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम कम करने के बजाय दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ा रही है जिससे आज देश की जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों में जनता प्रदेश सरकार को महंगाई, बेरोजगारी पर जवाब जरूर देगी.
ये भी पढ़ेंः-नशा तश्करी की सूचना पुलिस से साझा करे जनता, पहचान रहेगी गुप्त: DIG