हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसपी किन्नौर की बागवानों से अपील, सेब बेचने व लोड करने से पहले करे जांच पड़ताल - himachal today news

किन्नौर में सेब लूट का मामला सामने के बाद पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने किन्नौर के सभी सेब बागवानों और व्यापारियों से अपील की. एसपी ने कहा कि सेब लोड करने से पहले ट्रक की पूरी वेरिफिकेशन कर ले और खरीद फरोख्त करने वालों पर भी संदेह होने की हालत में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दे

Sp kinnaur
Sp kinnaur

By

Published : Oct 20, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 7:00 PM IST

किन्नौर:पिछले दिनों किन्नौर में सेब लूट का मामला सामने आया था, जिसपर 11 अक्टूबर 2020 को विपिन कुमार शिमला निवासी ने टापरी थाने में सेब से लदा ट्रक लूटने का मामला दर्ज करवाया था. विपिन कुमार सेब लोडिंग व ट्रांसपोर्ट का काम करता है.

विपिन ने शिकायत दी थी कि पिंजोर हरियाणा ट्रक यूनियन से एफिलेटिड ट्रक मालिक व चालक त्रिलोक पिंजोर हरियाणा निवासी को टापरी फल मंडी से 475 सेब की पेटी लोड करवाकर 1 अक्टूबर को मुंबई के लिए भेजा गया था,लेकिन ट्रक 10 अक्टूबर तक मुंबई नहीं पहुंचा और छानबीन करने पर पता चला मध्यप्रदेश के देवास नामक स्थान पर ट्रक चालक व कंडक्टर बेहोशी के हालत में पड़े है. ट्रक से सेब भी गायब है.

वीडियो.

टापरी पुलिस ने IPC की धारा 407 के तहत मामला दर्ज किया. एसपी किन्नौर ने टापरी थाने से एक पुलिस टीम को मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया और आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई चल रही है.

पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने किन्नौर के सभी सेब बागवानों और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सेब लोड करने से पहले ट्रक की पूरी वेरिफिकेशन कर ले और खरीद फरोख्त करने वालों पर भी संदेह होने की हालत में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दे, जिससे इस तरह की धोखाधड़ी व नुकासन से बच सके.

एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि किन्नौर में लोगों के सेब काफी मात्रा में निकल रहे है. इस दौरान सेब बागवान अपने सेब को मंडी तक पहुंचाने के लिए ट्रक चालक से भी संपर्क करते है और बिना किसी जांच पड़ताल के अपने सेब बेचने के लिए ट्रक में लोड कर देते है. ऐसे में कई बार बागवानों को धोखा लगने की संभावना भी बनी रहती है. इसलिए जब भी सेब मंडी के लिए भेजना हो उससे पहले सभी तरह की जांच पड़ताल कर ले, जिससे सेब बागवान परेशान न हो.

बता दें कि जिला किन्नौर में सेब के पेटियों को दोबारा बेचने का मामला सामने आने के बाद जिला किन्नौर के बागवानों ने अब अपने पंचायती स्तर पर बाहरी राज्यों से सेब खरीदने वाले लोगों की पूरी वेरिफिकेशन व सेब बेचने पर धनराशि मौके पर ली जा रही है. इस लूट के मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने भी अब बाहरी इलाकों से आने वाले सभी ट्रक चालकों से पूरे दस्तावेज को जांचा जा रहा है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details