हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कल्पा खंड में जांच के लिए 52 लोगों के सैंपल लिए गए, 3 कैदी भी शामिल

किन्नौर में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले सभी लोगो को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रख रहा है. इसी तरह किन्नौर के कल्पा खंड के सांगला जीरा फार्म से 52 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए हैं

SDM Kalpa
अवनिन्दर शर्मा, एसडीएम कल्पा

By

Published : Jun 10, 2020, 6:25 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना के दो मामले सामने आने के बाद प्रशासन बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले सभी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर में रख रहा है. इसी तरह किन्नौर के कल्पा खंड के सांगला जीरा फार्म से 52 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए हैं.

साथ ही कल्पा कारावास के तीन कैदियों के सैंपल भी लिए गए, जिनकी रिपोर्ट बुधवार रात 9 बजे तक आने की उम्मीद है. इस विषय पर एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि जिला के सांगला जीरा फार्म में बाहरी राज्यों व जिला से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा रहा है और लगातार लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं.

इसके अलावा अब जिला के कल्पा स्थित कारावास से भी तीन विचाराधीन कैदियों के सैंपल भी लिए गए हैं. कारावास में ये लोग एक दूसरे के संपर्क में आते रहते हैं. एतिहात के तौर पर इनके सैंपल भी लेना जरूरी हो गया था. कल्पा खंड से कुल 55 कोविड सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट बुधवार रात तक आने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक 747 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से दो लोगों की किरोना पॉजिटिव आई है. दोनों संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है. इसके अलावा 55 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. जिला प्रशासन लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर मुस्तैद है और किन्नौर प्रवेश द्वार पर बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details