किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में दिवाली के पर्व को लेकर प्रशासन ने पटाखों की खरीदारी व बेचने के लिए रिकांगपिओ महाविद्यालय के खेल मैदान को चयनित किया है. इससे सभी लोग एक निर्धारित स्थान पर पटाखे खरीद सकेंगे. साथ ही प्रशासन ने जिला के सभी लोगों से दिवाली के खरीदारी के दौरान कोविड के नियमों की पालना करने की अपील भी की है, जिससे कोरोना संक्रमन को फैलने से रोका जा सके.
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंदर शर्मा ने कहा कि इस दिवाली में लोग कोविड के नियमों को ध्यान में रखकर पर्व को मनाए, जिससे खुशियों के इस पर्व में किसी भी व्यक्ति को कोरोना जैसी बीमारी न हो. उन्होंने कहा कि इस साल रिकांगपिओ में पटाखों की खरीदारी व व्यापारियों को बेचने के लिए महाविद्यालय का मैदान दिया गया है.
इस दौरान मौके पर सभी व्यापारियों को खरीदारी के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की जिम्मेदारी भी समझनी होगी, जिससे कोरोना संक्रमण को दूर रखा जा सके. उन्होंने सभी लोगों को प्रशासन की ओर से दिवाली की शुभकामनाओं सहित इस पर्व में सूखे इलाकों में पटाखे जलाने से मनाही भी की है, जिससे आगजनी की घटना को भी रोका जा सके.
बता दें कि इस साल किन्नौर में लंबे समय से बारिश नहीं हुई है. ऐसे में प्रशासन ने जिला के लोगों से सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर पटाखे जलाने से मनाही की है. ऐसे समय में आगजनी की घटना से लोगों की संपत्ति को भी नुकसान हो सकता है. हर साल दिवाली पर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटी मोटी आगजनी की घटना सामने आती है. प्रशासन ने लोगों को दिवाली सूखाग्रस्त क्षेत्र से दूर स्थान पर मनाने की अपील की है.