किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंदर शर्मा ने कहा कि इन दिनों किन्नौर में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
ऐसे में लोग बाजार में खरीदारी के साथ होटल, ढाबों में खाने पीने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. किन्नौर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
एसडीएम कल्पा ने कहा कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के कई होटल व ढाबों में देखा गया है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने की संभावना बढ़ रही है.
रिकांगपिओ व सांगला के होटल-ढाबा मालिकों से भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी दी गई है. अगर किसी भी होटल और ढाबे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के नियम तोड़ते दिखेंगे, तो ढाबा मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इन दिनों जिला के रिकांगपिओ, सांगला जैसे बड़े बाजारों में ढाबों और छोटे होटलों में लोग खाने-पीने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान लोग कई बार सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ रहे हैं. जिस पर एसडीएम कल्पा ने लोगों व होटल मालिकों से कोविड-19 से बचने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें:अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन