किन्नौर: सांगला तहसील के तहत सापनी पंचायत में लंबे समय से विद्युत विभाग के लाइनमैन की अव्यवस्था के चलते पंचायत के लोगों को लाइट की आंख मिचौली से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सापनी पंचायत के वॉर्ड पंच अजय कुमार ने कहा कि सापनी पंचायत के तहत बटुरी, कनाई गांव भी आते हैं. इन तीन गांव मे आए दिन बिजली गुल रहती है, जिसके चलते बच्चों को पढ़ाई के समय दिक्कतें पेश आती हैं.
सापनी पंचायत के लोग कर रहे लाइनमैन की मांग, आए दिन रहती बिजली गुल
वॉर्ड पंच अजय नेगी ने कहा कि लंबे समय से सापनी पंचायत में विद्युत विभाग के लाइनमैन की व्यवस्था नहीं होने से सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानियां आ रही हैं. आगामी दिनों में बर्फबारी के बाद बिजली गुल होने की शिकायतें भी बढ़ सकती हैं.
वॉर्ड पंच अजय नेगी ने कहा कि लंबे समय से सापनी पंचायत में विद्युत विभाग के लाइनमैन की व्यवस्था नहीं होने से सैकड़ों ग्रामीणों को परेशानियां आ रही हैं. आगामी दिनों में बर्फबारी के बाद बिजली गुल होने की शिकायतें भी बढ़ सकती हैं. बर्फबारी में बिजली की तारें टूटने के साथ बिजली के खंबों में तारें उलझ जाती हैं.
यदि विद्युत विभाग की ओर से सरकार सापनी पंचायत के लिए एक लाइनमैन की व्यवस्था कर दे तो ग्रामीण भी लाइनमैन के साथ सर्दियों के दौरान बिजली के कार्यों में सहायता कर सकते हैं, लेकिन बिना लाइनमैन के बिजली की तारें ठीक करना व ट्रांसफार्मर में फ्यूज इत्यादि ठीक करना ग्रामीणों के बस में नहीं है. ऐसे में उन्होंने सरकार से सापनी पंचायत में लाइनमैन की व्यवस्था की मांग की है.