किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में इन दिनों लॉकडाउन के चलते सैकड़ों बेसहारा पशु बिना घास-पानी के इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में इन दिनों व्यापार मंडल रिकांगपिओ ने सब्जी की दुकानों को बंद करने के बाद बची हुई सब्जियों को इन पशुओं को देने का काम शुरू किया है.
इस विषय में व्यापारमंडल के प्रधान सूरज भान व व्यापारी चांद मेहता का कहना है कि इन दिनों लॉकडाउन के समय सैंकड़ों बेसहारा पशुओं को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है और वह इधर-उधर भटक रहे हैं. जिसके बाद व्यापारमंडल ने अब इन पशुओं को बाजार में बच्ची हुई सब्जियों को देना शुरू किया है.