हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में खतरे की जद में आया दुर्गा सोसाइटी भवन, इमारत के गिरने का बड़ा खतरा - reckongpeo society building in danger

कोठी दुर्गा सोसाइटी भवन के चारों ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है. ऐसे में भवन खतरे की जद में आ गया है. जानिए पूरी खबर..

durga society building
खतरे की जद में आया दुर्गा सोसाइटी भवन

By

Published : Jan 4, 2020, 8:58 AM IST

किन्नौर: रिकांगपिओ के कोठी दुर्गा सोसाइटी का भवन खतरे की जद में आ गया है. भवन के चारों ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है.

बता दें कि कोठी दुर्गा सोसाइटी भवन के निचली तरफ सरकारी कार्यालय है और भवन के अंदर लोग किराया देकर रहते है, ऐसे में भवन में रह रहे लोगों पर भी डर का साया मंडरा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

दरारें आने से भवन कच्चा होता जा रहा है. दुर्गा सोसाइटी व प्रशासन की तरफ से भवन को समय रहते खाली नहीं करवाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें: PM से परीक्षा पर चर्चा के लिए एक भी सरकारी स्कूल के बच्चे का चयन नहीं, अब शिक्षा मंत्री ने दिया ये तर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details