किन्नौर: रिकांगपिओ के कोठी दुर्गा सोसाइटी का भवन खतरे की जद में आ गया है. भवन के चारों ओर दीवारों से सीमेंट व पत्थर उखड़ने लगे है.
बता दें कि कोठी दुर्गा सोसाइटी भवन के निचली तरफ सरकारी कार्यालय है और भवन के अंदर लोग किराया देकर रहते है, ऐसे में भवन में रह रहे लोगों पर भी डर का साया मंडरा रहा है.