किन्नौर:जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बुधवार को पांच आईटीबीपी जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिकांगपिओ में 17वीं बटालियन आईटीबीपी कैंप को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने इसे सील किया है. ऐसे में कैंप के जवानों व अधिकारियों को प्रशासन से संपर्क कर ही बाहर निकलने की अनुमति होगी.
एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंदर शर्मा ने कहा कि बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव पांचों जवानों को सीडीसी रिकांगपिओ शिफ्ट नहीं किया गया है, सभी का उपचार आईटीबीपी के कैंप में ही चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 32 जवानों को सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे, जिसमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब एहतियातन आईटीबीपी के कैंप को सील कर दिया है.
अवनिंदर शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रशासन के अगले आदेशों तक आईटीबीपी कैंप सील कर दिया गया है. इस दौरान जवानों को कैंप से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. राशन व दूसरी जरूरतमंद चीजों के वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी.