हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: 5 जवान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रिकांगपिओ ITBP कैंप सील - Himachal News

रिकांगपिओ आईटीबीपी कैंप में पांच जवानों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कैंप को सील कर दिया है. यहां से जवानों को बॉर्डर मूवमेंट से पहले प्रशासन को सूचना देनी होगी. बहरहाल, पॉजिटिव पाए गए इन जवानों को आईटीबीपी कैंप में ही रखा गया है. हालात बिगड़ने पर ही इन सभी जवानों को रिकांगपिओ डेडिकेटेड कोविड सेंटर शिफ्ट किया जाएगा.

reckong peo
रिकांगपिओ

By

Published : Jul 2, 2020, 4:09 PM IST

किन्नौर:जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में बुधवार को पांच आईटीबीपी जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रिकांगपिओ में 17वीं बटालियन आईटीबीपी कैंप को सील कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने इसे सील किया है. ऐसे में कैंप के जवानों व अधिकारियों को प्रशासन से संपर्क कर ही बाहर निकलने की अनुमति होगी.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंदर शर्मा ने कहा कि बुधवार को मिले कोरोना पॉजिटिव पांचों जवानों को सीडीसी रिकांगपिओ शिफ्ट नहीं किया गया है, सभी का उपचार आईटीबीपी के कैंप में ही चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 32 जवानों को सैंपल टेस्ट के लिए भेजे थे, जिसमें से पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब एहतियातन आईटीबीपी के कैंप को सील कर दिया है.

वीडियो.

अवनिंदर शर्मा ने कहा कि फिलहाल प्रशासन के अगले आदेशों तक आईटीबीपी कैंप सील कर दिया गया है. इस दौरान जवानों को कैंप से बाहर निकलने की अनुमति नहीं रहेगी. राशन व दूसरी जरूरतमंद चीजों के वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं रहेगी.

उन्होंने कहा कि बॉर्डर से संबंधित जवानों को कोई मूवमेंट करना होगा तो आईटीबीपी के अधिकारियों को प्रशासन से संपर्क करना जरूरी रहेगा. बता दें कि रिकांगपिओ आईटीबीपी 17वीं बटालियन का कैंप बाजार के बीच स्थित है. ऐसे में इस कैंप को पूरी तरह सील किया गया है.

जिला प्रशासन व पुलिस के जवानों की तैनाती कैंप के बाहर कर दी गई है. साथ ही आईटीबीपी के जवान भी कैंप के अंदर के हालातों पर नजर रख रहे हैं, ताकि कोरोना मरीजों की हरकतों पर निगरानी रखी जा सके. रिकांगपिओ आईटीबीपी कैंप से बॉर्डर की ओर किसी जवान को ले जाने से पहले अब प्रशासन से आदेश लेना होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में इस दिन होगा मौसम खराब, झमाझम बरसेंगे मेघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details