किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ स्थित एसबीआई एटीएम पर बदमाशों ने हाथ साफ करने की चोरी की कोशिश की. बदमाशों ने चोरी की मंशा से रात करीब डेढ़ बजे एटीएम रूम के दरवाजे को तोड़ दिया.
ATM पर हाथ साफ करने की फिराक में थे बदमाश, ऐसे चढ़े रिकांगपिओ पुलिस के हत्थे - himachal pradesh
रिकांगपिओ स्थित एसबीआई एटीएम पर बदमाशों ने रात डेढ़ बजे चोरी करने की कोशिश की. इस दौरान बदमाश पुलिस की नजर में आ गए. पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
पुलिस इन्वेस्टिगेशन अधिकारी रिकांगपिओ मोहिंदर ठाकुर ने बताया कि शनिवार आधी रात डेढ़ बजे पुलिस की टीम गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने रिकांगपिओ चौक के पास तीन बदमाशों को एसबीआई बैंक एटीएम का दरवाजा तोड़ते देखा. पुलिस कर्मियों ने समय रहते बदमाशों को दबोच लिया.
पुलिस इन्वेस्टिगेशन अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के बाद पुलिस ने बैंक मैनेजर को इसकी सूचना दी. बैंक की तरफ से अभी तक इस मामले में रिप्लाई नहीं आया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. तीनों आरोपी रिकांगपिओ के आसपास क रहने वाले हैं.