हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में शुरू हुई बर्फबारी, ऊपरी क्षेत्रों में आवाजाही ठप होने से बढ़ी लोगों की परेशानी - बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट

किन्नौर में शुरू हुई बारिश और बर्फबारी. निचले क्षेत्रों में भी बिछने लगी सफेद परत. बर्फबारी के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप है. बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है.

Rain and snowfall started in Kinnaur
किन्नौर में शुरू हुई बर्फबारी

By

Published : Dec 12, 2019, 10:06 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किंन्नौर में बीते रात से हल्की हल्की बारिश के बाद अब सुबह से लगातार बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है. बारिश और बर्फबारी के कारण पूरा जिला एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है.

बता दें कि जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही भी ठप होने की सूचना है. वहीं, निचले क्षेत्रों में अभी बर्फबारी की हल्की सफेद चादर बिछने लगी है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है. लगातार हो रही बर्फबारी से पीने के पानी के पाइपलाइन भी जमने के आसार हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या भी शुरू हो सकती है.

वीडियो रिपोर्ट.

बर्फबारी के चलते जिला के लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है. घरों के अंदर आग जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं. बर्फबारी के चलते फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ये भी पढ़ें: शीत सत्र: प्रदेश के स्कूलों में छेड़खानी और भेदभाव करने पर सीधे बर्खास्त होंगे शिक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details