किन्नौर:जनजातीय जिला किंन्नौर में बीते रात से हल्की हल्की बारिश के बाद अब सुबह से लगातार बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है. बारिश और बर्फबारी के कारण पूरा जिला एक बार फिर से ठंड की चपेट में आ गया है.
बता दें कि जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही भी ठप होने की सूचना है. वहीं, निचले क्षेत्रों में अभी बर्फबारी की हल्की सफेद चादर बिछने लगी है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है. लगातार हो रही बर्फबारी से पीने के पानी के पाइपलाइन भी जमने के आसार हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या भी शुरू हो सकती है.