किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों पुलिस ने बिना वजह सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है. अनलॉक वन की रियायतों के बाद बाजार में अब भीड़ बढ़ने लगी है. इसके चलते अब जिला के सभी बाजारों में वाहनों की तादाद भी बढ़ रही है. ऐसे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की भीड़ दिखना अब पहले की तरह आमबात होने लगी है.
जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ समेत भावानगर, टापरी, पोवारी, पूह, कल्पा में इन दिनों जिला के विभिन्न पंचायतों से लोगों का बाजार समेत सरकारी कार्यालयों में आना जाना जारी है. ऐसे में लोग अपने निजी वाहनों को अपने काम के दौरान सड़क के दोनों ओर पार्क कर रहे हैं. जिसके चलते बाजार में लोगों को सड़क पर पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.