किन्नौर: जिला किन्नौर में रविवार को आज खिलती धूप ने जिला के लोगो को ठंड से हल्की निजात दी है. है किन्नौर में बीते कई दिनों से मौसम खराब चल रहा था. जिसके चलते समूचे किन्नौर में ठंड का कहर जारी था. खराब मौसम के कारण बागवानों व किसानों को वर्ष के अंतिम दिनों के फसलों की कटाई और सेब के तुड़ान में दिक्कतें आ रही थी.
किन्नौर में कई दिनों बाद मौसम साफ, धूप खिलने से बागवानों और लोगों ने ली राहत की सांस
किन्नौर में कई दिनों से चल रहे खराब मौसम के बाद रविवार को धूप खिलते ही बागवानों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम के साफ होते ही किसानों ने फसल के तुड़ान का काम शुरू कर दिया है.
किन्नौर में मौसम
बता दें कि मौसम के साफ होते ही बागवानों व किसानों ने अपने खेतों में काम शुरू कर दिया है. वहीं, जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में भी धूप खिलते ही चहलपहल शुरू हो गयी है और बाजार के लोग धूप का आनन्द लेते हुए नजर आ रहे हैं. जिला किन्नौर की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर देखने के लिए रविवार को रिकांगपिओ समेत किन्नौर के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों ने भी आना शुरू कर दिया है, जो जिला के होटल व्यवसायी लोगों के लिए अच्छी खबर है.