किन्नौर:जनजातीय जिले में बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. रास्तों पर बर्फ जमा होने के कारण लोगों को आवाजाही में जहां पैदल चलने में कठिनाई हो रही है. वहीं, वाहन चालकों को भी हादसा न हो जाए इसका अंदेशा बना हुआ है.
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमी बर्फ, आवाजाही में हो रही परेशानी - किन्नौर में बर्फबारी से परेशानी
किन्नौर में बर्फबारी के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्तों पर बर्फ जमा होने से पैदल आवाजाही में भी लोगों को परेशानी हो रही हैं. मार्ग बंद पड़े हैं और कई जगह बिजली ठप है. पर्यटन स्थलों पर यात्री फंसे होने के कारण प्रशासन उनको होटल और रेस्टहाउस में ठहरा रहा है.
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़के जमी,आवाजाही में हो रही परेशानी
शुक्रवार को मौसम साफ है लेकिन तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से भी परेशान हैं. रिकांगपिओ में चार दिनों से परिवहन निगम की बसों की आवजाही थम गई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध