हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़कों पर जमी बर्फ, आवाजाही में हो रही परेशानी - किन्नौर में बर्फबारी से परेशानी

किन्नौर में बर्फबारी के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रास्तों पर बर्फ जमा होने से पैदल आवाजाही में भी लोगों को परेशानी हो रही हैं. मार्ग बंद पड़े हैं और कई जगह बिजली ठप है. पर्यटन स्थलों पर यात्री फंसे होने के कारण प्रशासन उनको होटल और रेस्टहाउस में ठहरा रहा है.

people facing problem in kinnaur after heavy snowfall
किन्नौर में बर्फबारी के बाद सड़के जमी,आवाजाही में हो रही परेशानी

By

Published : Jan 10, 2020, 12:43 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिले में बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानियां कम नहीं हो रही हैं. रास्तों पर बर्फ जमा होने के कारण लोगों को आवाजाही में जहां पैदल चलने में कठिनाई हो रही है. वहीं, वाहन चालकों को भी हादसा न हो जाए इसका अंदेशा बना हुआ है.

शुक्रवार को मौसम साफ है लेकिन तापमान में गिरावट के कारण लोग ठंड से भी परेशान हैं. रिकांगपिओ में चार दिनों से परिवहन निगम की बसों की आवजाही थम गई है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट
बता दें कि अभी तक सभी सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक बिजली भी गुल है. वहीं जिला मुख्यालय समेत अन्य पर्यटन स्थलों में बर्फभारी के बाद कई पर्यटक फंसे हुए हैं जिन्हें प्रशासन ने होटलों व रेस्टहाउस में ठहराया है.जिला में बर्फभारी के चलते अब सुबह- शाम पैदल चलना भी जान जोखिम में डालने के बराबर बन गया है. क्योंकि लगातार बर्फभारी के बाद अब सड़कों पर बर्फ जमने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सड़क पर बर्फ और फिसलने के कारण सड़क पर बहुत कम वाहन दिखाई दे रहे हैं. बर्फबारी के बाद यहां के लोगों को जहां रोज की आवश्यक चीजों के लिए जूझना पड़ रहा है वहीं व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी बनी मुसीबत, शिमला में सड़क बहाल नहीं होने के कारण समय पर नहीं पहुंच रहा दूध

ABOUT THE AUTHOR

...view details