किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन अधिकारी अवनिंद्र शर्मा ने भारी बर्फभारी के बाद सभी पर्यटकों से अपील की है कि बर्फभारी में पर्यटक पहाड़ों पर साहसिक खेलों व सड़कों के आसपास नदी नालों पर ऐहतिहात बरत कर सफर करें. किन्नौर में इन दिनों पहाड़ों से गलेशियर का खतरा बना हुआ है.
पर्यटन अधिकारी ने कहा कि जिला में भारी बर्फभारी के चलते लगातार छोटे बड़े नदी नालों में ग्लेशियरों का आना जारी है. ऐसे में जगह जगह भूस्खलन भी हो रहा है जिससे कोई अप्रिय घटना भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि जब तक मौसम साफ नहीं होता तब तक पर्यटक किन्नौर की ओर जानजोखिम में डालकर सफर न करें.