हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने, संस्थागत क्वारंटाइन थी महिला

किन्नौर में एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई. महिला संस्थागत क्वारंटाइन थी.अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को महिला को कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ में भेजा जाएगा.

Woman corona positive reported in Kinnaur
किन्नौर में कोरोना पॉजिटिव का मामला आया सामने

By

Published : Jun 25, 2020, 10:33 PM IST

किन्नौर:वीरवार कोरोना मामला फिर सामने आया. जिससे जिले में कोरोना मामलों की संख्या तीन से बढ़कर अब 4 हो गई है, जबकि जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 है. सीएमओ डॉ सोनम नेगी ने बताया कि 23 जून को कोविड-19 के 53 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे. जिनमें 48 की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 5 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार था. जिनकी रिपोर्ट गुरुवार शाम को आई जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली.

उन्होंने बताया कि यह महिला 16 जून को कोलकाता से आई थी. उसे स्वास्थ्य विभाग ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर जीरा फार्म कूपा (सांगला) में रखा गया था. यह महिला कूपा (सांगला) की ही निवासी है. सीएमओ सोनम नेगी ने बताया कि महिला का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उक्त महिला को शुक्रवार सुबह कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ में भेजा जाएगा. बता दें कि किन्नौर में पहले कोरोना संक्रमण के तीन मामले थे. जिनमें सांगला की दंपत्ति और उनकी 10 वर्षीय बेटी थी. जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को नेगेटिव आई थी और वे स्वस्थ होकर अपने घर चले गए थे.

प्रदेश में कोरोना वायरस से सातवीं माैत

गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण सातवीं मौत दर्ज की गई. यह कोरोना संक्रमित मरीज कांगड़ा जिला के पालमपुर क्षेत्र का रहने वाला था. मृतक मधुमेह व किडनी की बीमारी से भी पीड़ित था. दाेनाें किडनी फेल हाेने के कारण डायलिसिस के लिए राजकुमार काे मेडिकल काॅलेज नेरचाैक रेफर किया गया. जहां उसका डायलिसिस भी हुआ मगर इसी दाैरान उसकी माैत हाे गई.

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन में ओजस्विनी ने किताब लिखकर शब्दों में पिरोया विभाजन का दर्द, देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details