हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के चलते नई आपातकालीन योजना तैयार, होमगार्ड जवान भी संभालेंगे मोर्चा - किन्नौर न्यूज

किन्नौर में लगातार दस दिनों से भारी बर्फबारी के दौर में आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए इनसे निपटने के लिए अब नई योजना बनाई गई है. जिसमें होमगार्ड के जवान डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के साथ मिलकर आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करेंगे.

emergency situation in kinnaur  during snowfall
बर्फबारी के चलते नई आपातकालीन योजना तैयार

By

Published : Jan 18, 2020, 8:58 AM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दस दिनों से भारी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में जिला के कई क्षेत्रों में अब तक ग्लेशियर और भूस्खलन होने से लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन को करोड़ों का नुकसान हुआ हैं. वहीं, जिला में बर्फबारी के दौरान आई आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए इनसे निपटने के लिए अब नई योजना बनाई गई है.

डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला में डिसास्टर मैनेजमेंट की स्पेशल टीम बर्फबारी में पैदा होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही इस बार होमगार्ड के जवानों को एक महीने के लिए स्पेशल ड्यूटी दी गई है. जिसमें होमगार्ड के जवान डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के साथ मिलकर जिला में बर्फबारी के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों के बचाव के लिए तैयार रहेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:किन्नौर में भारी बर्फभारी से सड़कें बंद , पीडब्ल्यूडी ने सुबह से दौड़ाई जेसीबी मशीनें

बर्फबारी में किन्नौर में ग्लेशियर, भूस्खलन, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को बीमारी के समय गांव से बाहर निकालकर अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता और आगजनी जैसी परिस्थितियों को ध्यान में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details