किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दस दिनों से भारी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में जिला के कई क्षेत्रों में अब तक ग्लेशियर और भूस्खलन होने से लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन को करोड़ों का नुकसान हुआ हैं. वहीं, जिला में बर्फबारी के दौरान आई आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए इनसे निपटने के लिए अब नई योजना बनाई गई है.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला में डिसास्टर मैनेजमेंट की स्पेशल टीम बर्फबारी में पैदा होने वाली आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही इस बार होमगार्ड के जवानों को एक महीने के लिए स्पेशल ड्यूटी दी गई है. जिसमें होमगार्ड के जवान डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग के साथ मिलकर जिला में बर्फबारी के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों के बचाव के लिए तैयार रहेंगे.