किन्नौर:बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. किन्नौर जिले केपागल नाले में बारिश के चलते मलबा आ गया, जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध हो गया. लगातार बारिश के चलते विभिन्न क्षेत्रों में पहाड़ों से पत्थरों के गिरने की सूचना मिल रही. वहीं, निगुलसारी के पास पहाडियों से दोबारा भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है. जिले के टापरी समीप पागल नाले में मलबा आने से फिलहाल राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी और अभी भी इस जगह पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी है.
जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों से लंबा जाम लग गया. प्रशासन द्वारा इस मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मलबा गिरने के चलते सड़क बहाली में समस्या आ रही है. इससे कारण वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिले में बारिश के दौरान पहाड़ों से चट्टानों के साथ भूस्खलन होने का खतरा बना रहता है.