किन्नौर:जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने कोरोना काल की परिस्थितियों को लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही सरकार से प्रदेश के सभी विधायकों को कोरोना संक्रमण से लड़ाई में शामिल करने की मांग उठाई है.
विधायकों के लिए कोविड ड्यूटी की मांग
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर एक छोटा सा जिला है जहां पर अब कोविड के मामले काफी अधिक बढ़ गए हैं. इसपर अब देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन के समक्ष भी कर्मचारियों की काफी कमी हो रही है. इसके मद्देनजर उन्होंने अब प्रदेश सरकार से प्रदेश के सभी विधायकों को कोविड के दौरान जनता की सेवा के लिए मैदान में उतारने की मांग की है.