किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार को रिकांग पिओ में डीसी किन्नौर गोपालचन्द की अध्यक्षता में ड्रग फ्री हिमाचल को लेकर बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिला के सभी उच्च अधिकारियों और सरकारी संस्थाओं को बैठक के लिए बुलाया गया है.
ड्रग फ्री हिमाचल के बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि प्रदेश में आज नशा के खिलाफ सरकार 'नशामुक्त हिमाचल' अभियान 15 नवम्बर से चलाया जाना है. इसे लेकर आज जिला किन्नौर में भी एक योजना बैठक चल रही है. इस बैठक में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों में किस तरह बच्चों को नशा के बारे में शिक्षित करना है और नशा के हानि के बारे में बताना है. साथ ही सभी जिलो में पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करों पर काबू पाना है इस पर चर्चा हो रही है.