किन्नौर: कोरोना वायरस ने जैसे ही देश और प्रदेश में दस्तक दी उस दिन के बाद समूचा प्रदेश कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर सम्भव तरीके और कोशिशों में लगा हुआ है. लॉकडाउन के बाद जिला में मजदूरों की हालत काफी गम्भीर होती जा रही है.
जिला किन्नौर में दो तबके के मजदूर मौजूद हैं. एक वह मजदूर जो हिमाचल से ही है, जो सिर्फ सेब की कटिंग प्रूनिंग के काम के लिए कुछ समय के लिए आते हैं और दूसरा तबका झारखंड, बिहार, नेपाल के मजदूर जो लंबे समय की अवधि के लिए काम करने किन्नौर आते हैं.
इनमें सबसे अधिक 482 मजदूर नेपाली हैं. जबकि यूपी के118, झारखंड के 94 बिहार 70, कश्मीरी 112 और दूसरे राज्यों के 332 मजदूर मौजूदा समय में किन्नौर में फंसे हुए हैं. किन्नौर में मौजूद मजदूरों के पास अब ना तो कोई कामकाज है और न खाने पीने को पहले की तरह व्यवस्थाएं. इन मजदूरों को कोरोना की जंजीरों ने अपने चंगुल में इस कदर बांध रखा कि यह लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे. जिला प्रशासन की तरफ से इन प्रवासी मजदूरों को खाने के लिए राशन दिया जा रहा है, लेकिन अपनों से दूर यह मजदूर घर जाने की राह ताक रहे हैं.