किन्नौर: जिला की तहसील कल्पा के गांव बारंग से एक युवक पिछले चार दिनों से लापता है. मिली जानकारी के अनुसार लक्की पुत्र विजय नेगी पिछले चार दिन से लापता है. परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से पीड़ित है. बीते चार दिनों से तलाश के बाद लक्की का कुछ पता न चलने पर परिजनों ने रिकांगपिओ पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है.
मामले की पुष्टि एसपी रिकांगपिओ ने की है. एसपी ने कहा कि जानकारी के अनुसार लक्की पुत्र विजय नेगी गांव बारंग का रहने वाला पिछले चार दिन से लापता है. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट रिकांगपिओ पुलिस थाने में दर्ज करवाई है.
किन्नौर के कल्पा से चार दिन से युवक लापता, तलाश जारी - etv bharat
तहसील कल्पा के गांव बारंग से एक युवक पिछले चार दिनों से लापता है, पुलिस तलाश में जुटी.
लक्की, गांव बारंग से चार दिन से लापता
एसपी ने कहा कि पुलिस आगामी कारवाई में जुटी हुई है. वहीं, लापता युवक के पिता विजय नेगी ने लोगों से आग्रह किया है कि जहां भी लक्की मिलता है तो तुरंत 7876105841 नंम्बर पर संपर्क करें.