किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाऊन की रियायतों के बाद दुकानों के खुलने का समय बदला गया है. अब किन्नौर में शराब के ठेके रविवार को भी खुले रहेंगे. पहले शराब के ठेके रविवार को बंद रहते थे. इसके साथ ही सैलून मंगलवार को बंद रहेंगे.
आर्थिक नुकसान को देखते हुए अब किन्नौर में शराब के ठेके रविवार को भी खुले रखने के आदेश डीसी किन्नौर ने जारी कर दिए हैं. इस बारे में डीएम किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला में लॉकडाऊन की रियायतों में सभी दुकानों को नियमानुसार खोलने के निर्देश दिए थे, लेकिन नुकसान को देखते हुए अब जिला के अंदर शराब के ठेके रविवार को भी खुले रहेंगे, क्योंकि जिला किन्नौर में सामान्य तरीके से जनजीवन चला हुआ है.
इसके अलावा रविवार को सैलून भी खुले रहेंगे. डीसी किन्नौर मंगलवार को सैलून को बंद रखने का आदेश दिया है. इन दुकानों का खुलने और बंद करने का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे के हिसाब से तय किया गया है.
बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक डीसी गोपालचन्द ने कई नियमों में फेरबदल किए हैं. जिसमें शुक्रवार को शराब के ठेकों को अब रविवार से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर में जितने भी शराब के ठेके हैं, उन्हें सप्ताह के सातों दिनों खुले रहने के निर्देश दिए गए हैं और ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के प्रयोग का खास ध्यान रखना होगा.
पढ़ें:मकान मालिक ने बीमार बुजुर्ग महिला के कपड़े तक धोए, 'मसीहा' बनकर आया कार सेवा दल