हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में प्रदेश के अन्य जिलों से मजदूरों को आने की अनुमति, कोविड-19 के नियमों का करना होगा पालन - districts of the statedistricts of Himachal

किन्नौर में लंबे समय के लॉकडाउन के बाद मजदूरों की भारी कमी के चलते लोगों को निर्माणाधीन व दूसरे कामों के लिए भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ मजदूर किन्नौर आना चाहते है. ऐसे सभी लोगों व मजदूरों को किन्नौर आने के लिए प्रशासन अनुमति देगा, लेकिन सरकार के आगामी आदेशों तक प्रदेश के बाहरी राज्यों से फिलहाल मजदूरों को किन्नौर लाने की अनुमति नहीं हैं.

districts of Himachal
अन्य जिलों से मजदूरों को किन्नौर आने की अनुमति.

By

Published : May 27, 2020, 4:07 PM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में लंबे समय के लॉकडाउन के बाद मजदूरों की भारी कमी के चलते लोगों को निर्माणाधीन व दूसरे कामों के लिए भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में जिलादंडाधिकारी किन्नौर गोपलचन्द ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला किन्नौर ग्रीन जोन में है. ऐसे में यहां पर सारे काम शुरू गो गए है और मजदूरों के बिना लोगों के काम रुक रहे है. इसे देखते हुए अगर प्रदेश के अन्य जिलों से मजदूर किन्नौर आना चाहते है तो लोगों को किन्नौर में मजदूरों को लाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य रहेगा.

डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में अब सभी काम शुरू हो गए है और रोजाना लोगों की मांग आ रही है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाहरी राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं. ऐसे में कुछ मजदूर किन्नौर आना चाहते है. ऐसे सभी लोगों व मजदूरों को किन्नौर आने के लिए प्रशासन अनुमति देगा, लेकिन सरकार के आगामी आदेशों तक प्रदेश के बाहरी राज्यों से फिलहाल मजदूरों को किन्नौर लाने की अनुमति नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई जिला का व्यक्ति प्रदेश के अन्य जिलों से किन्नौर में मजदूर लाना चाहते है तो उसे जिला प्रशासन के पास आवेदन करना होगा, जिसके बाद प्रशासन आवेदन की जांच कर व्यक्ति को मजदूर लेन की अनुमति देगा.

वीडियो रिपोर्ट.
बता दें कि जिला किन्नौर में इस वर्ष लोगों के पास काम करने वाले मजदूर नहीं है. ऐसे में लोगों के निर्माणाधीन के सारे काम रुके हुए है, जिसके चलते प्रशासन ने अब लोगों को प्रदेश के विभिन्न जिलों से मजदूरों को काम करने के लिए जिला में प्रवेश हेतु कोविड-19 के सभी नियमों के तहत अनुमति दी है. जिला के व्यक्तियों को प्रदेश के बाहरी राज्यों से मजदूरों को लाने की अनुमति नही रहेगी. जिला में प्रदेश के अंदर से मजदूरों को लाने पर भी प्रशासन से आवेदन कर मंजूरी लेना आवश्यक रहेगा और मजदूरों को किन्नौर प्रवेश करने के बाद स्वास्थ्य जांच व होम क्वारंटाइन के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य रहेगा.

ये भी पढ़ें:मंडी के लिए बड़ी राहत, गुजरात से लौटे सभी 82 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details