किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में लंबे समय के लॉकडाउन के बाद मजदूरों की भारी कमी के चलते लोगों को निर्माणाधीन व दूसरे कामों के लिए भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में जिलादंडाधिकारी किन्नौर गोपलचन्द ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिला किन्नौर ग्रीन जोन में है. ऐसे में यहां पर सारे काम शुरू गो गए है और मजदूरों के बिना लोगों के काम रुक रहे है. इसे देखते हुए अगर प्रदेश के अन्य जिलों से मजदूर किन्नौर आना चाहते है तो लोगों को किन्नौर में मजदूरों को लाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य रहेगा.
किन्नौर में प्रदेश के अन्य जिलों से मजदूरों को आने की अनुमति, कोविड-19 के नियमों का करना होगा पालन - districts of the statedistricts of Himachal
किन्नौर में लंबे समय के लॉकडाउन के बाद मजदूरों की भारी कमी के चलते लोगों को निर्माणाधीन व दूसरे कामों के लिए भारी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ मजदूर किन्नौर आना चाहते है. ऐसे सभी लोगों व मजदूरों को किन्नौर आने के लिए प्रशासन अनुमति देगा, लेकिन सरकार के आगामी आदेशों तक प्रदेश के बाहरी राज्यों से फिलहाल मजदूरों को किन्नौर लाने की अनुमति नहीं हैं.
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में अब सभी काम शुरू हो गए है और रोजाना लोगों की मांग आ रही है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाहरी राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं. ऐसे में कुछ मजदूर किन्नौर आना चाहते है. ऐसे सभी लोगों व मजदूरों को किन्नौर आने के लिए प्रशासन अनुमति देगा, लेकिन सरकार के आगामी आदेशों तक प्रदेश के बाहरी राज्यों से फिलहाल मजदूरों को किन्नौर लाने की अनुमति नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई जिला का व्यक्ति प्रदेश के अन्य जिलों से किन्नौर में मजदूर लाना चाहते है तो उसे जिला प्रशासन के पास आवेदन करना होगा, जिसके बाद प्रशासन आवेदन की जांच कर व्यक्ति को मजदूर लेन की अनुमति देगा.
ये भी पढ़ें:मंडी के लिए बड़ी राहत, गुजरात से लौटे सभी 82 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव