हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुलदीप शर्मा की नाटी पर खूब नाचे लोग, डीसी-एसपी किन्नौर मंच पर जमाया रंग

जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को हिमाचली संध्या में पहाड़ी किंग के नाम से मशहूर गायक कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी, बॉलीवुड, गढ़वाली और अन्य कई गाने गाये.

By

Published : Nov 2, 2019, 9:44 AM IST

Kuldeep Sharma show in kinnaur mahotsav

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में शुक्रवार को हिमाचली संध्या में पहाड़ी किंग के नाम से मशहूर गायक कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी. इस दौरान उन्होंने पहाड़ी, बॉलीवुड, गढ़वाली और अन्य कई गाने गाये. मेले में आए सैकड़ों लोगों जमकर नाटी पर झूमते नजर आए.

कुलदीप शर्मा ने इक छोरी चंडीगढ़ री, रोहड़ू जाना मेरी आमिये, मारे पियारिये रूपमतीये, बांका हिमाचला जैसे पहाड़ी गीतों से लोगों का खूब मनोरंजन किया. उनके गानों ने जहां लोगों के कदमों को थिरकने पर मजबूर किया, वहीं दूसरी ओर उपायुक्त और एसपी किन्नौर भी कुलदीप शर्मा के गानों पर नाचने पर मजबूर हो गए और मंच पर आकर झूमने लगे.

बता दें कि चार दिन चलने वाले इस किन्नौर महोत्सव की ये तीसरी संध्या थी. इस मौके पर सबसे अधिक संख्या में लोग कुलदीप शर्मा और दूसरे पहाड़ी गायकों को सुनने के लिए लोग आए थे.

वीडियो

ये भी पढ़ें: किन्नौर महोत्सव में महक रही पान की खुशबू, बनारसी जायके का आनंद ले रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details