किन्नौर:राज्य स्तरीय गुरु सांज्ञास मेले में विधायक जगत सिंह नेगी ने जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना (Jagat Singh Negi on Jangi Thopan Hydroelectric Project) पर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष में हूं. प्रदेश सरकार ने परियोजना का प्रस्ताव मंजूर किया है.
पंचायत के लोग सवाल कर रहे:रारंग में आयोजित राज्य स्तरीय गुरु सांज्ञास मेले में प्रस्तावित 804 मेगावाट जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना को लेकर विधायक जगत सिंह नेगी ने संबोधित करते हुए कहा कि जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना को लेकर प्रभावित पंचायत के लोग उनसे सवाल कर रहे, लेकिन वह तो विपक्ष में और उनकी बात पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी. (वीडियो) लोगों से बात नहीं की:विधायक ने कहा कि जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना से रारंग,आकपा, जंगी, खादरा व आसपास के कई ग्राम पंचायत हैं, जो परियोजना से प्रभावित होंगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस परियोजना को लेकर प्रभावित पंचायतों के लोगों से बात नहीं की और एनओसी पास कर दी.
सरकार से सवाल करना चाहिए:उन्होंने कहा कि परियोजना से प्रभावित पंचायतों के बहुत सारे लोगों ने उनसे इस बारे में पूछा. विधानसभा में इस विषय पर सरकार से सवाल किए तो प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के निर्माण होने की बात कही. ऐसे मे स्थानीय लोगों को अब सरकार से सवाल करना चाहिए.नेगी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के लोगों से बिना बातचीत किए प्रदेश सरकार ने जंगी ठोपन जलविद्युत परियोजना के प्रस्ताव को पास किया. यह पूरी तरह से गलत है.