किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला घाटी में स्थित जेएसडब्ल्यू बास्पा 300 मेगावाट जलविद्युत परियोजना से शुक्रवार को पानी छोड़ा गया. इस दौरान परियोजना की तरफ से सांगला घाटी में अलर्ट भी जारी किया गया है. परियोजना प्रबंधन ने लोगों से बस्पा नदी के किनारे ना जाने की अपील की है.
बता दें कि जिला किन्नौर की सांगला घाटी उत्तरकाशी की सीमा से सटा क्षेत्र है. गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है. शुक्रवार को बास्पा नदी में भारी उफान देखने को मिला. ऐसे में बास्पा जलविद्युत परियोजना द्वारा सुबह से लगातार सायरन वाहन में लोगों को बस्पा के जलस्तर बढ़ने की सूचना दी जा रही है.