किन्नौर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना संकट को देखते हुए किन्नौर जिला के युला कंडा में मौजूद कृष्ण मंदिर में इस साल कोविड महामारी के चलते जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना के कारण हिमाचल प्रदेश में अभी भी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध है. जिसके चलते प्रशासन ने किन्नर कैलाश और युला कांडा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कृष्ण जन्माष्टमी को रद्द कर दिया है.
कृष्ण जन्माष्टमी कमेटी ने भी लोगों से आग्रह किया है कि इस साल कोई भी जन्माष्टमी के लिए युला कांडा ना आए, वहीं नियमों को तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस विषय में उपायुक्त किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि कोविड के कारण ऑन लोक -3 में भी पूरे प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी धार्मिक, राजनीतिक और खेलकूद आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. जिसके तहत युला कांडा में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है.