हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kinnaur: जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बर्फ में कई घंटे पैदल चल बहाल की पानी की सप्लाई

हिमाचल के जिला किन्नौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों ने कमाल कर दिखाया है. देखें वीडियो... (Kinnaur Outsourced employees video goes viral) (Jal Shakti Vibhag employees video goes viral)

Kinnaur Outsourced employees video goes viral.
किन्नौर जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी.

By

Published : Jan 29, 2023, 6:33 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 7:30 PM IST

किन्नौर जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों का वायरल वीडियो.

किन्नौर: जिला किन्नौर में हो रही बर्फबारी के बाद पेयजल संकट आ गया है. किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से पानी की पाइपों में बर्फ जम गई है. जिससे कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. इसी बीच किन्नौर के रिब्बा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल इस वीडियो में जल शक्ति विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों हैं. जिन्होंने करीब 3 फीट से अधिक बर्फबारी के बीच चलते हुए जाम हुई पानी की पाइपों को ठीक किया. जिससे अब रिब्बा गांव को पानी की सप्लाई अच्छे से हो रही है. कर्मचारियों की इस बहादुरी की सब प्रशंसा कर रहे हैं. आउटसोर्स कर्मचारियों ने कई घंटे बर्फ में पैदल चलकर पानी की सप्लाई को सुचारू किया.

इस दौरान किन्नौर जल शक्ति विभाग के इन आउटसोर्स कर्मचारियों के पास किसी भी तरह के सुरक्षा के इंतजामात थे. बता दें कि अगर इन कर्मचारियों को इस प्रक्रिया के दौरान कुछ भी हो जाता तो सरकार ने इसके लिए कोई नीति नहीं बनाई है. लेकिन फिर भी ये कर्मचारी बिना किसी सुरक्षा के पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने निकल पड़े और पानी की सप्लाई दुरुस्त करके ही लौटे. इनके जज्बे को सोशल मीडिया पर लोग सलाम कर रहे हैं.

बता दें कि जिले के रिब्बा गांव में सर्दियों के दौरान बहुत अधिक बर्फबारी होती है. खासकर ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में तो बर्फ की इतनी मोटी चादर बिछ जाती है कि अप्रैल माह तक पहाड़ों की बर्फ पिघलती ही नहीं. ऐसे में रिब्बा गांव में पीने के पानी की सप्लाई वाली पाइप लाइन भी जम जाती है जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के दौरान HRTC के रात के सभी रूट बंद, ड्राइवरों के लिए भी दी गई ये सलाह

Last Updated : Jan 29, 2023, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details