हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में ITBP जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने किया योग, DC ने दिया खास संदेश

जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आयुर्वेद विभाग व आईटीबीपी 17वीं वाहिनी रिकांगपिओ द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने शिरकत की.

By

Published : Jun 21, 2019, 10:50 AM IST

योग कार्यक्रम का आयोजन

किन्नौर: भारत समेत दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर सीएम जयराम ठाकुर, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने योग किया.

वहीं, जनजातीय जिला किन्नौर में आयुर्वेद विभाग व आईटीबीपी 17वीं वाहिनी रिकांगपिओ द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने शिरकत की.

योग कार्यक्रम का आयोजन

इस मौके पर रिकांगपिओ में सैकड़ों स्कूली बच्चे, आईटीबीपी के जवान, कमांडेंट अर्जुन नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, एसडीएम कल्पा सुरेंद्र ठाकुर, एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा समेत कई अधिकारियों ने योगा किया. योग कार्यक्रम के समापन के बाद स्कूली बच्चों ने पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

इस मौके पर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि योग से मानव जीवन निरोग रहता है. जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है उसको कोई भी बीमारी नहीं छू सकता. हर व्यक्ति को नियमित एक घंटा योगा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details